सुल्तानपुर, दिसम्बर 13 -- कुड़वार, संवाददाता। बंधुआ कला थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मशार करते हुए किसी अज्ञात द्वारा एक नवजात शिशु को खेत में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों को जानकारी होने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने नवजात शिशु को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मामला बन्धुआकला थाना क्षेत्र के धारूपुर का है। जहां शनिवार को चकमार्ग के किनारे खेत में नवजात बच्ची के रोने की आवाज वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सुनी तो पास जाकर देखा। चकरोड़ के किनारे कपड़े में लिपटी एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी। इस संवेदनशील घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना बंधुआ कला की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की मदद लेकर एंबुलेंस बुलवाकर नवजात बच्ची को जिला अस्पताल भेजवा...