सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- सूरापुर, संवाददाता। जनपद सीमा से सटे उप विद्युत सब स्टेशन के सामने बने मकान में पीछे ऊपर लगी खिड़की तोड़ कर घुसे चोरों ने मकान को खंगाला और आलमारी व बेड बाक्स तोड़ कर घर में रखा लाखों रुपए का जेवर सहित नगदी उठा ले गए। गृहस्वामी परिवार के लोग सहित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शुक्रवार सुबह घर पहुंचे तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस को दी गई तहरीर में सूरापुर निवासी अतुल अग्रहरि ने बताया है कि गुरुवार की रात एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां काफी रात बीत जाने के कारण वापस लौटने पर घर न आकर तवक्कलपुर नगरा में स्थित दुकान पर सो गए। सुबह करीब आठ बजे घर पहुंचे और शटर उठा कर अंदर गए तो देखा अंदर खड़ी बाइक की डिक्की और दरवाजे का ताला टूट था। इसके अलावा अंदर ...