सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- गोसाईगंज, संवाददाता। लखनऊ-बलियाराज मार्ग से निकली लिंक रोड की हालत जर्जर हो चुकी है। करीब दस वर्ष पहले जिला पंचायत द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया गया था। जिसके बाद यह सड़क कुछ ही सालों में उखड़ने लगी। अब तक न तो सड़क की मरम्मत हुई और न ही इसका नवनिर्माण कराया गया। बांसगांव के ग्रामीणों के लिए यह सड़क मुख्य मार्ग है, जिससे होकर आसपास के गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। इसी रास्ते से एक महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं रोजाना आवागमन करते हैं। गड्ढों और टूटी सड़क से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। बरसात में जगह-जगह पानी भरने से राहगीरों को और भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई। लोगों ने मांग की ...