सुल्तानपुर, मई 17 -- बल्दीराय, संवाददाता। शनिवार को तहसील बल्दीराय सभागार में जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समस्याओं के निराकरण के लिए सुबह से ही फरियादियों की लम्बी कतारें लगी रहीं। अफसरों के आदेश के शिकायतों का समाधान नहीं होने पर फरियादियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बहुरावां गांव निवासी कृष्णा देवी,पाली निवासी रामदीन, हैहनाकला निवासी हनुमान दत्त पाण्डेय ने बताया कि चार माह दाखिल खारिज हुए हो गया, अभी तक खतौनी पर उनका नाम नहीं अंकित हो सका। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 176 शिकायतें आई। इसमें से 26 का त्वरित निस्तारण मौके पर किया गया। इसमें राजस्व विभाग की 98, बिजली विभाग की चार, पुलिस विभाग की 18, विकास विभाग 16, वन विभाग व अपूर्ति विभाग ...