सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मैंनेपारा गांव के मोनू की शादी 5 जून 2024 को जौनपुर जनपद के सरपतहा थाने के कोटिया कम्मरपुर गांव के राजित राम की पुत्री गुड़िया के साथ हुआ था। शादी में कोटिया कम्मरपुर गांव के मोतीलाल एवं पहाड़पुर कला गांव के छंगू अगुवा थे। आरोप है कि शादी के पूर्व गुड़िया किसी लड़के के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। वह घर से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। परिवारीजन उसे किसी तरह अपने घर लाए और कुछ दिन बाद मोनू के साथ उसकी शादी कर दी। ससुराल आने पर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। मोबाइल पर किसी से बात करते हुए पकड़ी गई किंतु किसी तरह से मामला शांत हो गया। आरोप है कि वह रात में घर से शौच के बहाने निकली और अपनी व अपने सास के जेवरत एवं पैसठ हजार नगद लेकर अज्ञात लड़के के साथ फरार हो गई। जिसमें अगु...