सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना कुड़वार के ग्राम सरैया पूरे विसेन निवासी अरविंद कुमार यादव का ट्रक अप्रैल माह में चोरी हो गया। जिसमें कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल की रात ट्रक चालक वाहन लेकर दोस्तपुर बाजार जा रहा था। रास्ते में भुलिया बाजार से पहले नहर के पास गाड़ी में तेज आवाज आने पर उसने वाहन खड़ा कर दिया और मिस्त्री बुलाने कादीपुर चला गया। लगभग दो घंटे बाद लौटने पर वाहन वहां से गायब मिला। पीड़ित ने मामले की सूचना थाना दोस्तपुर पुलिस को दी, लेकिन आरोप है कि थाने ने एफआईआर दर्ज नहीं की। अब कोर्ट के आदेश से ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...