सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- चांदा, संवाददाता। सोमवार को कस्बा कोइरीपुर में चेहल्लुम का जुलुस निकला । मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंदों ने इस जुलूस में शरीक होकर हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद किया। यह जुलूस कोइरीपुर स्थित मस्जिद से प्रारंभ होकर कस्बे के चौक तक पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों के हाथों में अलम थे और "या हुसैन", "या अब्बास" की सदाएं गूंज रही थीं। जुलूस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। पूरे मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती रही। वही कब्रिस्तान स्थित मोहल्ला गांधीनगर के मैदान में बड़े मेले का आयोजन हुआ । वही कमेटी द्वारा अखाड़ा व ढोल तासा वादकों को पुरस्कृत किया गया । जिसमे साइकिल फर्राटा पंखा सहित कई गिफ्ट नगद पुरस्कार दिए गए । आयोजन में गौरामाफ़ी कादीपुर चांदा आहोपुर बनहरा बहरीपुर...