सुल्तानपुर, मई 17 -- गोसाईगंज, संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा कॉलेज जाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों को आशंका है कि किसी ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया है। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। थाना क्षेत्र एक गांव निवासी छात्रा सुलतानपुर स्थित पीजी कॉलेज की स्नातक की छात्रा है। प्रतिदिन की तरह 13 मई को सुबह करीब 10 बजे पढ़ाई के लिए घर से निकली थी। जब मोबाइल पर मां ने बेटी से फोन पर बात की तो उसने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे पीछा कर रहा है। उसने कहा कि वह घर लौट आएगी, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी। परिजनों ने जब दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला। महिला ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त करते केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बेटी को बरामद करने की गुहार पुलिस से लगाई है। उपनिरी...