अयोध्या, सितम्बर 25 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की मंडलीय बैठक बुधवार को एसएसवी इंटर कॉलेज में प्रदेशीय संरक्षक डॉ.श्रीनिवास शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से नवीन मंडलीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। निर्णय लिया गया कि दिसंबर माह में मंडल के अयोध्या जनपद में प्रदेशीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मंडल की नई कार्यकारिणी में सुल्तानपुर के दिनेश प्रताप सिंह को अध्यक्ष, अयोध्या के अमित सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, बाराबंकी के डॉ. विनोद कुमार सिंह को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा अंबेडकरनगर के अवनींद्र कुमार वर्मा को कोषाध्यक्ष, अमेठी के डॉ.मान सिंह को संगठन मंत्री व अयोध्या के डॉ.रामकृष्ण मिश्र को संरक्षण मंत्री बनाया गया है। अमेठी की डॉ. सरिता सिंह, अयोध्या की नेहा सिंह, बाराबंकी के डॉ. शैलेंद्...