सुल्तानपुर, नवम्बर 2 -- सुलतानपुर,संवाददाता। सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ आचार्या रंजना पाण्डेय और ज्योति त्रिपाठी के संयोजन में सात शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयोजिका रंजना पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को स्व की भावना से युक्त कर पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता एवं नागरिक कर्त्तव्यों के प्रति जागरुक कर उसके प्रति दायित्व बोध का जागरण करना है। मुख्य अतिथि डॉ. शिवांगी सिंह चौहान ने माताओं से भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि चन्द्रकान्ति ने पारिवारिक सामंजस्य में माताओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सम्पूर्ण को एक धागे में पिरोकर रखना चाहिए। प्रकृति...