सुल्तानपुर, मई 24 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ क्षेत्र में कई वर्षों से लंबित किसान समस्याओं का निस्तारण करने के लिए एसडीएम ने विभिन्न अधिकारियों को पत्र भेज कर एक सप्ताह का समय दिया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि समय से समस्याओं का निस्तारण न करना उचित नहीं है। अभी कुछ दिन पहले कई वर्षों से लंबित किसान समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद गुट के जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा तथा युवा अध्यक्ष राजपति तिवारी के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया था और ज्ञापन लेने आए नायब व तहसीलदार को बैरंग वापस कर दिया था और ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम के आने की मांग की थी। एसडीएम के न आने पर किसान लखनऊ के लिए निकल पड़े थे। बाद में एसडीएम स्वयं आकर भदैंया में प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार उर्फ सूरज सिंह से ज्ञापन लेकर शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आश्व...