सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- धनपतगंज, संवाददाता। मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने पंचायत की। समस्यायों के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। धनपतगंज ब्लाक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन (अ) के बैनर तले किसानो की समस्यायों को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद किसान नेताओं ने खाद, पानी, बीज व फत्तेपुर गांव में महज 25 मीटर खड़ंजा न बनने से हो रही परेशानी जैसी किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम बल्दीराय मंजुल मयंक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा। किसानों ने ब्लाक परिसर से होर्डिंग चोरी मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज कराने पर आक्रोश जताया तथा जल्द खुलासे की मांग की है। पंचायत में अयोध्या मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा(सोनू), त्रिभुवन विश्वकर्मा, ...