सुल्तानपुर, जुलाई 11 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर डीएपी नदारद है। एक तरफ किसान धान की खेती के लिए परेशान हैं तो वही किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। एक तरफ किसान महंगी खेती के लिए परेशान हैं। वहीं गोदाम पर यूरिया खाद मौजूद हैं। परंतु डीएपी के लिए किसान परेशान हैं। डीएपी खाद की मांग सभी समिति संचालकों द्वारा की गई है। सभी समितियों ने डाई खाद के लिए पैसा जमा कर दिया गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा समितियों को जानकारी दी गयी है कि खाद की डिमांड प्रदेश सरकार को भेज दी गयी है। रिलीज होते ही सभी बी पैक्स केंद्रों पर खाद की रैक पहुंचा दी जाएगी। बल्दीराय क्षेत्र में संचालित बी पैक्स केंद्र समितियों में कांपा रैंचा, नेवादा, हलियापुर, तिरहुंत, अलियाबाद, बहुरावां, इसौली सहित लगभग सभी समितियों पर यूरिया खाद उपलब...