सुल्तानपुर, मई 17 -- लंभुआ, संवाददाता। आखिरकार किसानों की जिद के चलते एसडीएम को किसानों के बीच आना पड़ा और ज्ञापन लेकर उनकी समस्याएं सुनकर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देना पड़ा। तब जाकर मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ जा रहे किसान घर वापसी किए। भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद गुट के जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा तथा युवा जिला अध्यक्ष राजपति तिवारी के नेतृत्व में समस्याओं के विरोध में किसानों ने लंभुआ में शुक्रवार को धरना दिया था। उनकी मांग थी कि एसडीमएम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला आकर उनसे ज्ञापन लें। लेकिन वे ज्ञापन लेने नहीं आईं और नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार को ज्ञापन लेने के लिए भेज दीं। इसी बात पर खफा किसानों ने नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार को बैरंग वापस कर दिया और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ के लिए कूच कर दिए। रास्ते में भदैया कंपोजिट विद्य...