सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- सुलतानपुर। एस राज ज्वैल्स प्राइवेट लि. एण्ड किसाना डायमंड की आरे से होण्डा एक्टिवा का लकी ड्रा शुक्रवार को चौक स्थित शोरुम पर हुआ। जिसमें एस राज परिवार की आरे से वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश कुमार सोनी, शिवम राज, सत्यम राज के साथ किसाना डायमंड के सिटी हेड संदीप बरवाल ने 25-30 ग्राहकों के बीच छोटे बच्चे से लकी ड्रा कराया गया। जिसमें लकी विजेता बबली अग्रवाल बनीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...