सुल्तानपुर, जून 14 -- धनपतगंज, संवाददाता। शौच के लिए गई किशोरी से दुष्कर्म किए जाने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी 17 वर्षीया बेटी गुरुवार की देररात शौच के लिए निकली थी। रास्ते में गांव निवासी अनिल निषाद ने उसे पकड़ लिया। अश्लील हरकत करने लगा, विरोध करने पर मारापीटा। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। मुंह दबाकर जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की। किसी तरह वह आरोपी के चंगुल से छूटकर भागी और परिजनों को आपबीती बताई। इस बावत थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...