सुल्तानपुर, सितम्बर 18 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव की पंद्रह वर्षीय किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला। आशंका जताई जा रही है कि किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने बिना किसी विधिक कार्यवाही और पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि घटना की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...