सुल्तानपुर, जून 14 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के मलवा गांव में शनिवार की भोर किराना की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया जाता फ्रीजर व किराने का कीमती सामान जलकर राख हो चुका था। थानाक्षेत्र मलवा गांव निवासी अरविंद कुमार वर्मा की गांव के बाहर भटमई जयसिंहपुर सड़क मार्ग पर किराने की दुकान है। शुक्रवार शाम को वह प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंदकर घर चल आए थे। शनिवार की भोर करीब चार बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट से किराने दुकान में आग लग गई। दुकान से धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने अरविंद वर्मा को मामले की जानकारी दी। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार के अनुसार अग्निकांड में उसका करीब पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उपनिरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि उन...