सुल्तानपुर, मई 16 -- सुलतानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में कार्यरत जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन योजना संदीप यादव की संविदा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने समाप्त कर दी है। बीएसए ने बताया कि किसी भी जिला समन्वयक का कार्य जब भी संतोषजनक नहीं मिलता है तो उसकी सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जाती है। साथ ही मार्च महीने के समय नवीनीकरण भी नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया कि डीसी एमडीएम के कार्यशैली के बारे में टीम गठित कर जांच कराई गई। जिसमें उनका कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...