सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- मोतिगरपुर ,संवाददाता। श्याम कुमारी इंटरमीडिएट कॉलेज पेमापुर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह छात्र-छात्राओं को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई। विद्यालय में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहां कि छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति इस भारत अभियान में बढ़चर हिस्सा लेना होगा। तभी उनकी और समाज की उन्नति होगी, अपने उज्जवल भविष्य के लिए संकल्प लेना होगा कि नशा संबंधी मादक पदार्थों से दूर रहकर इस अभियान को सफल बनाएंगे। विशिष्ट अतिथि राधेश्याम मिश्र ने नशा मुक्ति के संबंध में सरकार की नीतियों एवं नशा से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराते हुए युवा फॉर विकसित भारत तथा अंतरराष...