सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। सुभासपा प्रमुख व यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार की देर रात जिले में पहुंचे। शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। शनिवार की भोर में वे बस्ती के लिए निकल गए। इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। राजभर ने कहा कि जो कभी कांग्रेस को कोसते थे, वही आज कांग्रेस के मंच पर उनके साथ खड़े हैं। कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां पर टिप्पणी की मैं निंदा करता हूं। उन्होंने विपक्ष पर ईवीएम को लेकर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए कहा जब ये लोग जीतते हैं तो ईवीएम सही, लेकिन जब हारते हैं तो गलत। संभल हिंसा रिपोर्ट पर पूछे गए सवाल पर राजभर ने स...