सुल्तानपुर, मई 20 -- करौंदीकला, संवाददाता। कस्बे में बनी नाली कस्बेवासियों के पाट लेने से बरसात के पानी के निकासी को लेकर दुकानदार चिन्तित हैं। वर्ष 2023 में क्षेत्रवासियों की मांग पर तत्कालीन सांसद मेनका संजय गांधी ने लगभग 40 लाख रुपए की लागत से पूरे कस्बे में दोनों पटरियों पर नाली निर्माण कराया था। नाली निर्माण पूरा होने के कुछ समय बाद ही कस्बे के कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने मिट्टी पाटकर आवागमन के लिए रास्ता बना लिया। इस तरह देखा-देखी अन्य दुकानदारों ने नाली पाटना शुरू कर दिया। जिससे पूरे कस्बे में नाली पाट दी गई। नाली पटने से अधिकांश दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि बरसात में जल निकासी न होने से दुकानों में पानी घुस जाता है। कस्बेवासियों ने नाली की सफाई करवाकर नाली पर पटिया लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्...