सुल्तानपुर, जून 21 -- सुलतानपुर,संवाददाता। जिलाधिकारी की सहमति पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला ने कलेक्ट्रेट और विभिन्न तहसीलों में बीते तीन वर्षों से या उससे अधिक समय से एक ही पटल पर तैनात लिपिकों का तबादला एक तहसील से दूसरी तहसील पर या फिर कलेक्ट्रेट में ही अलग-अलग पटलों पर स्थानांतरित किया गया। सबसे चर्चित मुजाहिद ईसार को कलेक्ट्रेट से हटाकर नायब नाजिर बल्दीराय बनाया गया है। कामता प्रसाद उपाध्याय को तहसील बल्दीराय से हटाकर राजस्व सहायक के पद पर कलेक्ट्रेट में तैनात किया गया। इसके अलावा शरद कुमार जो की पेशकार तहसीलदार लम्भुआ को एसडीएम लंभुआ का अहलमद नियुक्त किया गया है। महिमा सक्सेना जो कि राजस्व अभिलेखागार कलेक्ट्रेट में तैनात थीं, उन्हें वीडर इंग्लिश ऑफिस में तैनात किया गया। रविशंकर दुबे को वीडर इंग्लिश ऑफिस से राजस्व अभिलेखागार...