सुल्तानपुर, अगस्त 29 -- कूरेभार, संवाददाता। हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर इरुल नहर के पास शुक्रवार को एक सारस पक्षी बिजली के करंट की चपेट में आ गया। हादसे में सारस की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर निवर्तमान महामंत्री एवं भाजपा नेता शशिकांत पाण्डेय ने अधिकारियों को अवगत कराया। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम, वन दारोगा बेंचू यादव और चिकित्सक दल मौके पर पहुचा। टीम ने मृत सारस का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...