सुल्तानपुर, जून 21 -- गोसाईंगंज, संवाददाता। कटका गाना मिश्र का पुरवा स्थित काली माता मंदिर का गांव के युवाओं ने मिलकर जीर्णोद्धार कराया। करीब 80 वर्ष पुराने इस मंदिर का नवीनीकरण श्रद्धालुओं के सहयोग से संपन्न हुआ। जीर्णोद्धार उपरांत हवन-पूजन के साथ भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। लखनऊ विकास प्राधिकरण में कार्यरत जेई नागेंद्र मिश्र ने बताया कि देवी-देवताओं की पूजा भारत की परंपरा में विशेष स्थान रखती है। पूर्व अपर निदेशक अभियोजन विभाग ओम प्रकाश मिश्र ने मंदिर के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी सहयोगकर्ताओं का अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। इस दौरान सौरभ मिश्र विनम्र, सोनू मिश्र, राकेश मिश्र, पुष्कर मिश्र, शुभम मिश्र 'रोहित', अंकित मिश्र, एडवोकेट अनूप मिश्र सहित कई लोग मौजूद...