सुल्तानपुर, नवम्बर 19 -- पाराबाजार, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पांडेयपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के द्वारा 27 नवंबर को जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाली टीम पूरी तैयारी को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया है। अच्छा प्रदर्शन करने वाली बालिका टीम को पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर राष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी राम जीत,अखिलेश वर्मा,वैभव सिंह, एआरपी रामनाथ यादव समेत आनेको शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...