सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- दोस्तपुर, संवाददाता। सरकारी धान खरीद व्यवस्था में ऑनलाइन खतौनी सत्यापन की गड़बड़ियों ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सही उपज के बावजूद पोर्टल पर कम मात्रा दर्शाए जाने से किसान न तो क्रय केंद्र पर अपनी उपज बेच पा रहे हैं और न ही शिकायतों का समय पर निस्तारण हो रहा है। इससे किसान सिस्टम और प्रशासन दोनों से नाराज़ हैं। कस्बे के बभनैया पूरब निवासी अरविंद कुमार इसका ताज़ा उदाहरण हैं। उन्होंने दस दिन पहले 1.2499 हेक्टेयर जमीन की खतौनी के आधार पर धान बिक्री के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन जब पोर्टल पर विवरण देखा गया तो पूरी खतौनी पर मात्र 10 कुंतल धान बिक्री योग्य दिखाया गया। किसान द्वारा इसे लेकर जब धान क्रय केंद्र दोस्तपुर में मौजूद विपणन प्रभारी शेखर कनौजिया को आवेदन दिखाया गया, तो उन्हें भी सिर्फ दस कुंतल धान ...