सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर, संवाददाता। सदर तहसील के लौहर पश्चिम में शनिवार को अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार द्विवेदी खनन इस्पेक्टर के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके से तीन ट्रैक्टर को पकड़कर धम्मौर पुलिस के हवाले कराया। तीनों ट्रैक्टर को पुलिस ने सीज कर दिया है। एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्हें जानकारी मिली की लौहर पश्चिम गांव मे लोडर से ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर खनन का कार्य किया जा रहा था। मौके पर पहुंचने के पहले लोडर चालक फरार हो गया। मौके से मिट्टी लदा तीन ट्रैक्टर मिला। जिसे पकड़कर धम्मौर पुलिस के हवाले किया गया। खनन इंस्पेक्टर सिद्धार्थ ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने ट्रैक्टर को सीज कर दिया है। एसडीएम सदर की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं के...