सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर, संवाददाता। एसडीएम अमेठी, तहसीलदार और ग्राम प्रधान सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। सभी पर दो लाख रूपए मांगने, भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर पेड़ काटने तथा थाने में बंद कर प्रताड़ित करने के आरोप हैं। पीपरपुर थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी सन्तराम ने अर्जी में कहा कि चकबंदी अधिकारियों ने उसकी पुश्तैनी भूमि को ग्रामसभा के बंजर खाते में दर्ज कर दिया। तीन नवंबर 2023 को जब वह निर्माण कराने गया तो उपजिलाधिकारी अमेठी, क्षेत्रीय लेखपाल, तहसीलदार, नायब नाजिर, थानाध्यक्ष और ग्राम प्रधान सुमन देवी सहित अन्य ने मिलकर दो लाख रूपये की मांग की। जिसकी अदायगी नहीं करने पर बाग की जबरदस्ती नापजोख कर पेड़ काटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पुलिस...