सुल्तानपुर, जनवरी 3 -- दोस्तपुर, संवाददाता। उपजिलाधिकारी कादीपुर उत्तम तिवारी ने विकास खंड दोस्तपुर में स्थित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य विभाग के दोस्तपुर क्रय केंद्र एवं पीसीएफ के कल्याणपुर रिहायकपुर क्रय केंद्र की जांच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी ने केंद्रों पर मौजूद किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने बोरों की कमी की शिकायत की, जिस पर क्रय प्रभारी को निर्देश दिया गया कि जमा धान को शीघ्र मिलों पर भेजकर बोरों की व्यवस्था की जाए। ताकि समय से धान की खरीद हो सके और किसानों को भुगतान में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। साथ ही धान के उचित संरक्षण और सीएमआर की त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...