सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- सुलतानपुर, संवाददाता। नगर के करौंदिया के एक बारातघर में भाजपा नगर मण्डल द्वारा आयोजित मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) से लोकतंत्र सशक्त और चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी बनेंगी। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में जुड़ने से छूटने न पाए। नगर मण्डल अध्यक्ष रीना जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान में बीएलए- 2 का अहम रोल होगा। इसलिए बीएलए - 2 और बूथ पर रहने वाले वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से अभियान में मुस्तैदी से जुटने और बोगस वोटर पर पैनी नजर रखनी होगी। किसी भी अपात्र का मतदाता सूची में न रहे।इसी संकल्प सिद्धी के ...