सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर। कादीपुर की एलआईसी शाखा में 16 वर्ष पूर्व हुई डकैती के मामले में न्यायाधीश संतोष कुमार की कोर्ट में विवेचक पंकज कुमार सिंह की गवाही शुक्रवार को पूरी हुई। कादीपुर की एलआईसी शाखा के पूर्व प्रबंधक ईश्वर देव सिंह ने एक सितंबर 2008 को दिन में करीब साढ़े 12 बजे हुई डकैती का मुकदमा दर्ज कराया था। असलहों से लैस बदमाशों ने गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड सत्य प्रकाश तिवारी की कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर उससे बंदूक छीन ली थी, जिसके बाद अन्य बदमाश शाखा के अंदर घुसकर 13 लाख 15 हजार रूपये लूट ले गए थे। सोमवार को शेष साक्ष्य के लिए सुनवाई नियत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...