सुल्तानपुर, अक्टूबर 31 -- सुल्तानपुर, संवाददाता। राणा प्रताप पीजी कॉलेज में 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अमेठी का दस दिवसीय वार्षिक कैंप चल रहा है। कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभक्ति के गीत, नृत्य, नाटक एवं विभिन्न प्रस्तुतियों से कैडेट्स ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद सिंह रहे। उन्होनें कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं को एक नई दिशा देती है। यह संगठन देश के विकास में अपनी अमूल्य भूमिका निभा रहा है। एनसीसी के माध्यम से युवा न केवल आत्मनिर्भर बनते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। विभिन्न कैडेट को विभिन्न ईवेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए विधायक विनोद सिंह, राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्रबंधक बालचंद्र सिंह, एमजीएस इंटरमीडिएट...