सुल्तानपुर, अगस्त 14 -- सुलातनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर वार्ड नंबर 2 के पूर्व सभासद अरुण कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पूर्व सभासद को जिले की नहीं बल्कि गोंडा जिले के नवाबगंज थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है, स्थानीय पुलिस को जानकारी देकर उन्हें पूछताछ के लिए साथ लेकर गोंडा गई। बाद में गोंडा जिल से संपर्क करने पर पता चला कि पूर्व सभासद अरुण कुमार ने अपनी जमीन को बेचने के लिए किसी के साथ एग्रीमेंट किया था। वह व्यक्ति गोंडा का रहने वाला है। बाद में अरुण ने जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। इस बात की जानकारी होने पर एग्रीमेंट कराने वाले ने इसकी शिकायत पुलिस से की। इस आधार पर गोंडा जिले की पुलिस बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंची और पूर्व सभासद को उनके घर से उठाकर साथ ले गई। पुलिस ...