सुल्तानपुर, जून 19 -- सुलतानपुर। एक जिला एक उद्योग में सुलतानपुर से बांध व मूंज के कारोबार को मान्यता दी गई। लेकिन इस कारोबार को बढ़ावा देने के लिए कोई पुरसाहाल नहीं है। यही कारण है कि जिले की पहचान बांध व मूंज का कारोबार बदहाल ही नहीं दम तोड़ता नजर आ रहा। वर्ष 2018 में पूर्व सांसद वरूण गांधी ने गोदाम बनाकर और वर्ष 2016 में तत्कालीन विधायक अनूप संडा ने टीन शेड बनाकर बांध मंडी निर्माण की कवायद की। जो बनने के साथ विवादों में घिरकर आज पूरी तरह से बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी यह मंडी सड़क के किनारे सजती है। व्यापारी परेशान होते है, सुविधा और शासन प्रशासन के हस्तक्षेप के अभाव में उत्पाद भी प्रभावित होने लगा है। जिले में मूंज की ज्यादा पैदावार होती है, यही कारण है, कि जिलेवासी मूंज से तैयार स...