सुल्तानपुर, जुलाई 6 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय लगातार अव्यवस्थाओं और बदहाली का शिकार होता जा रहा है। रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी एक्सरे कराने आए मरीजों को हो रही है। एक्सरे टेक्नीशियन की सप्ताह में केवल तीन दिन ड्यूटी रहती है और इन दिनों में भी वह लापरवाही बरतते है। शनिवार सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर भी एक्सरे टेक्नीशियन साहब दोपहर 12 बजे अस्पताल पहुंचे,जबकि मरीज सुबह से उनका इंतजार करते रहे। मरीज एक्सरे कराने के लिए इधर-उधर भटकते दिखे। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि किसी कारणवश देर हो गई। उन्होंने कहा कि एक्सरे टेक्नीशियन से बात...