सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। लखनऊ के गुडम्बा निवासी अमित, आजमगढ़ से किराना का सामान पहुंचाकर टाटा मैजिक से लखनऊ लौट रहे थे। तभी अचानक, एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक सरिया लदे ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा मैजिक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की एम्बुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल अमित को सीएचसी दोस्तपुर ले जाया गया। वहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय अंबेडकर नगर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...