सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- चांदा। सोमवार को चांदा कोतवाली का अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। चांदा कोतवाली पहुंची अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने अखिलेखो का बखूबी निरीक्षण किया। इसके उपरांत कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह व अपराध निरीक्षक तनवीर खां सहित समस्त स्टाफ के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के दिशा निर्देश दिया। वहीं ग्राम प्रहरी की मीटिंग बुलाकर उन्हें भी अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। निरीक्षण में सब कुछ ठीक मिला। इस दौरान एसआई चुन्नुलाल, तीर्थराज सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, अवधेश, हेड दीवान पंकज सिंह, अश्वनी वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...