सुल्तानपुर, अक्टूबर 6 -- सुलतानपुर। धनपतगंज थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपों की जांच कर एएसपी अखण्ड प्रताप सिंह ने सीजेएम नवनीत सिंह की कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की। पीड़िता के वकील ने बताया कि एएसपी ने आरोपी के प्रभाव में भ्रामक रिपोर्ट दाखिल की है जिसे चुनौती दी गई है। पीड़िता ने आपत्ति जताते हुए जांच अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा पीड़िता और आरोपी का डीएनए टेस्ट की मांग की है। आरोपी संदीप यादव पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...