सुल्तानपुर, जून 28 -- कादीपुर, संवाददाता। साले की शादी में उधार दिए पैसे मांगने पर पति को पत्नी सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने मारा पीटा। जिससे उसे काफी चोट आई। कोतवाली क्षेत्र के तवककलपुर नगरा गांव के प्रमोद रंजन ने अपने साले की शादी में बीस हजार रुपए ऑनलाइन उधार दिया था। आरोप है कि चार जून को रात में नौ बजे पैसे को लेकर विवाद हो गया। पत्नी ने ससुराल वालों को बुलाकर पति प्रमोद रंजन को लात घुसो एवं डंडे से मारा पीटा और धमकी दी कि कहीं शिकायत करोगे तो दहेज का मुकदमा लगवा कर जान से मार दूंगा। चोटहिल की तहरीर पर शुक्रवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने जौनपुर जिले के सरपतहा थाने के सारी निवासी सुरेश कुमार, विपिन कुमार आशा देवी एवं पत्नी ममता कुमारी के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...