सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- करौंदीकला, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फिरिहिरी में गुरूवार को एक दलित परिवार पर दबंगों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि पीड़ित ने अंडा उधार देने से मना कर दिया था। पीड़ित प्रिन्स कुमार ने बताया कि उसके भाई धीरज कुमार की अंडे की दुकान पर साथियों के साथ पहुंचे सूरजभान यादव व विवेक यादव ने जबरन उधारी की मांग की। पहले ये लोग काफी उधार कर चुके थे। इनकार करने पर दबंगों ने पीड़ित को गालियां देते हुए दुकान में घुसकर फरसे और डंडों से हमला कर दिया। हमले से धीरज को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। बीच बचाव करने आए लोगों को दबंगों ने भगा दिया। आनन-फानन लोग घायल को सीएचसी लेकर आए जहां उसे मेडिकल कालेज रेफर किया गया। मारपीट के दौरान बीच बचाव को पहुंचे छोटे भाई शिवा गौतम व उसकी मां को भी बुरी तरह मारा। इस सम्बंध...