सुल्तानपुर, नवम्बर 25 -- कादीपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मंगरावा गांव की निवासिनी किरन सिंह की सोने की चेन ई-रिक्शा में सफर के दौरान गायब हो गई। पीड़िता किरन सिंह अपने गांव से ई रिक्शा से कादीपुर आ रही थी। ई रिक्शा जैसे ही बजरंग नगर पहुंचा तभी उस पर पांच महिलाएं और एक लड़की बैठ गई। कुछ देर बाद महिलाएं पड़ेला गांव के पास उतर गई। उनके उतरने के तत्काल बाद किरन सिंह को एहसास हुआ कि उनकी सोने की चैन ई रिक्शा के अंदर ही काट कर चोरी कर ली गई है। पीड़िता के अनुसार चेन कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है। पीड़िता ने अपने आसपास ई रिक्शा में चैन की तलाश की किंतु नहीं मिली। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि सोमवार को पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...