सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- सुलतानपुर। जिले में ईकेवाईसी न कराने वाले 1.80 लोगों को राशन सुविधा से वंचित कर दिया गया। सितंबर माह में राशन न मिलने से ये लोग परेशान है। ईपॉस मशीन से राशन लेने के लिए अंगूठा लगाने के बाद ईकेवाईसी करने वाले सदस्यों को ही राशन वितरण किया गया। तीन माह के अंदर ये लोग ईकेवाईसी नहीं कराए तो राशन कार्ड से सभी के नाम को डिलीट कर दिया जाएगा। जिले में अन्त्योदय कार्डधारकों की संख्या करीब 80 हजार 405 है। इन कार्डधारकों को हर माह 35 किग्रा राशन दिया जाता है, लेकिन तीन लाख 36 हजार पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को कार्ड से जुड़े सदस्यों (यूनिट)के आधार पर राशन वितरण किया जाता है। प्रत्येक सदस्य को पांच किग्रा राशन दिया जाता है। शासन ने राशनकार्ड में जुड़े सभी सदस्यों की ईकेवाईसी कोटेदार के माध्यम से कराने का आदेश दिया है। 90 प्रत...