सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में ईकेवाईसी न कराने वाले सदस्यों को राशन वितरण करने पर शासन ने रोक लगा दिया है। सितम्बर माह में जिलें में एक लाख से अधिक लोगों को राशन नही मिल पाया है। ईपॉस मशीन से राशन लेने के लिए अंगूठा लगाने के बाद ईकेवाईसी करने वाले सदस्यों का ही राशन वितरण किया गया। तीन माह के भीतर ईकेवाईसी नही हुई तो कार्ड से उन सदस्यों का नाम भी कट सकता है। जिले में अन्त्योदयकार्डधारकों की संख्या 80 हजार 405 है। इन कार्डधारकों को हर माह 35 किलोग्राम राशन दिया जाता है, लेकिन तीन लाख 36 हजार पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को उसमें जुड़े सदस्यों (यूनिट)के आधार पर राशन वितरण किया जाता है। प्रत्येक सदस्य को पांच किलोग्राम राशन दिया जाता है। शासन ने राशनकार्ड में जुड़े सभी सदस्यों की ईकेवाईसी उचितदर विक्रेता के माध्यम से ...