सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- भदैंया, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के इस्लामगंज गांव में बिजली व्यवस्था बदहाल है। प्राथमिक विद्यालय के पास लगा ट्रांसफार्मर 48 घंटे के भीतर दूसरी बार जल गया। गुरुवार की रात से लेकर खबर लिखे जाने तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा सका, जिससे सैकड़ों आबादी भीषण उमस और गर्मी में परेशान है। लोलेपुर विद्युत केंद्र से जुड़े इस्लामगंज का ट्रांसफर बीते शनिवार को भी जल गया था, जिसे मंगलवार को मरम्मत कर लगवाया गया था। लेकिन गुरुवार रात अचानक फिर से ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीण विनोद प्रजापति, विकास प्रजापति, परमानंद, सोनू और गुड्डू ने बताया कि ट्रांसफार्मर बार-बार जलने के पीछे मुख्य कारण अधिक लोड है, लेकिन विभाग उसकी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान नहीं दे रहा। इस बाबत लोलेपुर के जी. हिम्मत सिंह ने ब...