सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- पाराबाजार, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इस्माइलपुर में इंडिया मार्का हैंड पम्प काफी दिन से बेकार पड़ा है। जिम्मेदार लोगों के द्वारा ध्यान न देने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम पंचायतों के द्वारा हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर सभी ग्राम सभा में प्रति वर्ष लाखों रुपए का वारा न्यारा किया जाता है। लेकिन इसके बाद भी हैंडपंप की स्थिति दयनीय दिखाई पड़ती है। इस्माइलपुर ग्राम सभा में सड़क के किनारे लगा हैंडपंप काफी दिन से बेकार पड़ा हुआ है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद भी नल का मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र देते हुए जल्द ठीक कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...