सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- लंभुआ, संवाददाता। वाराणसी की तरफ जा रही मालगाड़ी का इंजन खराब होने से लगभग एक घंटे रेलवे फाटक पर मालगाड़ी खड़ी रही। सूचना के बाद दूसरा इंजन आया और मालगाड़ी आगे के लिए रवाना हुई। इस बीच रेलवे फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। शुक्रवार को वाराणसी की तरफ जा रही मालगाड़ी लंभुआ रेलवे स्टेशन से थोड़ा आगे ही बढ़ी थी की ब्लॉक रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास इंजन खराबी के कारण रुक गई। मालगाड़ी दिन में 3:06 पर पहुंची थी और 4:07 पर दूसरा इंजन आने के बाद आगे की ओर रवाना हुई। लगभग एक घंटे तक रेलवे फाटक पर मालगाड़ी खड़े रहने से आवागमन बाधित रहा। पैदल जाने वाले लोग मालगाड़ी के नीचे जान जोखिम में डालकर इस पार और उस पार आते-जाते दिखे। लेकिन दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी देर तक लोग हलकान रहे। आवागमन बाधित रहा...