सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- बल्दीराय, संवाददाता। तहसील क्षेत्र बल्दीराय थाना हलियापुर की ग्राम सभा तौधिकपुर पूरे खड़ौली में भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव पर ग्राम पंचायत भवन के नजदीक विशाल परिसर में मेला का आयोजन किया गया। मेले में आल्हाखण्ड का गायन भूली निवासी आल्हागायक राकेश शुक्ल व उनकी टीम द्वारा वीर रस से ओत प्रोत कई प्रसंगों का ओजपूर्ण गायन किया गया। माडौगढ़ की लड़ाई, करिया ऊदल संग्राम के रोमांचक गायन प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व प्रातः काल भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक राम गोपाल विश्वकर्मा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस पर आयोजित यह मेला का पांचवा वर्ष है। मेले में क्षेत्र के तमाम व्यवसायी अपनी दुकानें लगाकर मेले की शोभा बढ़ाते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए हालियापुर थाने...