सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर। शुक्रवार को मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वावधान में विकासखंड जयसिंहपुर अंतर्गत बाबा अठैसी धाम के पास निशुल्क मोस्ट पाठशाला का उद्घाटन किया गया। पाठशाला की संचालिका आरती अजय कुमार व संरक्षिका सुशीला स्वामीनाथ मौर्य होंगी। मोस्ट निदेशक शिक्षक श्यामलाल ने कहा कि कलम युग में शिक्षा से ही व्यक्तिगत, सामाजिक और आर्थिक विकास संभव है। शिक्षा से ज्ञान और समझ का विकास होता है और सामाजिक सम्मान प्राप्त होता है। शिक्षा व्यक्ति में अधिक आत्मविश्वास और स्वाधीनता निर्माण और बेहतर जीवन जीने का अवसर प्रदान करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...