सुल्तानपुर, सितम्बर 4 -- कादीपुर, संवाददाता। कस्बे के पटेल नगर में स्थापित डाक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा बच्चों के खेलते समय क्षतिग्रस्त हो गई थी। सूचना मिलने पर प्रतिमा की मरम्मत नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने करा दी। बुधवार की शाम पार्क में बच्चों के खेलते समय प्रतिमा का चश्मा क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई थी। लेकिन जब लोगों को लगा कि यह किसी शरारतीतत्व ने नहीं किया बल्कि बच्चों के खेलते समय हुआ तो लोग शांत हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...